UP By Election 2024 Samajwadi Party Star Campaigners List released Names including Akhilesh Yadav Azam Khan सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान का नाम, क्या जेल से बाहर आकर करेंगे प्रचार?


UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा की स्टार प्रचारक लिस्ट में वैसे तो कई नाम हैं लेकिन इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. सपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में सपा मुखिया अखिलेश यादव, सपा सांसद रामगोपाल यादव, सपा नेता शिवपाल यादव, सपा सांसद डिंपल यादव और आजम खान का नाम भी शामिल है. 

सपा द्वारा जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम है. हालांकि इस लिस्ट में जेल में बंद आजम खान का नाम सभी को चौंका रहा है. क्योंकि अब देखना ये है कि आजम खान जेल में बंद है और वह किस प्रकार से समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार में हिस्सा ले पाएंगे. 

उपचुनाव में सपा के लिए प्रचार करते दिखेंगे ये नेता

सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान, सपा सांसद डिंपल यादव, सपा सांसद जया बच्चन, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, रामजी लाल सुमन, श्याम लाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, लालजी वर्मा, हरेंद्र मलिक, अवधेश प्रसाद, नरेश उत्तम पटेल, इंद्रजीत सरोज, माता प्रसाद पांडेय, विशम्भर प्रसाद निषाद, राम अचल राजभर, ओम प्रकाश सिंह, कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, रामगोविंद चौधरी, लालबिहारी यादव, जावेद अली खान, राजाराम पाल, महबूब अली, जियाउर्रहमान बर्क, देवेश शाक्य, रामआसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, किरनपाल कश्यप, राम औतार सैनी, रेखा वर्मा, त्रिभुवन दत्त, अतुल प्रधान, मिठाईलाल भारती, आबिद रजा, संजय कविता, राजपाल कश्यप, मो. शकील अहमद कश्यप और जुगुल किशोर बाल्मीकि का नाम शामिल है.

सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान का नाम, क्या जेल से बाहर आकर करेंगे प्रचार?

यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी, सपा और बसपा ने पहले ही अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें गाजियाबाद सदर, मीरापुर, फूलपुर, मझवां, करहल,  कुंदरकी, खैर, कटेहरी और सीसामऊ शामिल हैं.

सपा नेता के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज, लगा 54 लाख रुपये का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *