UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिमी यूपी से चुनाव प्रचार का आगाज किया. इसी क्रम में उन्होंने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए नया नारा दिया, जिससे सियासी घमासान तेज हो सकता है.
सीएम योगी ने जनता के बीच से आ रहे एक नारे का जिक्र करते हुए कहा कि 2012-2017 के बीच एक नारा चलता था, ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई…’ सीएम योगी ने कहा कि आज मैं ये कह सकता हूं कि ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई..’ आपने देखा होगा इनके कारनामों को…अयोध्या में नजारा आपने देखा होगा…कन्नौज में देखा होगा, ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का..इनको लोकलाज नहीं है. सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखो देखिए किस तरह की छोटी सोच और घटिया मानसिकता दिखती हैं
सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस को कश्मीर विधानसभा की घटना पर बोलना चाहिये. आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 आतंकवाद की जड़ है जम्मू कश्मीर की संस्थाओं पर इन सबके मुंह क्यों बंद हैं. फिलिस्तीन और पाकिस्तान पर आंसू बहाने वाले अब क्यों चुप हैं. सपा-कांग्रेस झूठ बोलते हैं. यूपी में 20 नवंबर को चुनाव है हमें चूकना नहीं है. अफवाहों से बचकर रहना है और 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों को याद रखना है, जब मुजफ्फरनगर दंगों की आग में झुलस रहा था.
सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के लिए कई कदम बढ़ाए हैं. देश आज निर्णायक मोड़ पर खड़ा है, भारत को दुनिया में सबसे ताकतवर देश के तौर पर स्थापित करने की आवश्यकता है. प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी मुजफ्फरनगर की लोकसभा में ही हम बना रहे हैं यह सौभाग्य की बात है. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि खटाखट का लाभ मिला क्या? अब दोनों में खटपट शुरू हो गई है. अवसर है सपा का सफाचट करने का.
यूपी में बिजली बकायेदारों के लिए अच्छी खबर! अब नहीं कटेगा कनेक्शन, बस करना होगा ये जरूरी काम