UP Bypoll election 2024 Ghaziabad Ravi Gautam joins Asaduddin owaisi party AIMIM UP Bypoll 2024: बसपा से टिकट कटने के बाद रवि गौतम AIMIM में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव


UP Bypoll Election 2024 Ghaziabad: गाजियाबाद में बहुजन समाज पार्टी से टिकट कटने के बाद रवि गौतम ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में शामिल हो गए हैं. सोमवार को प्रदेश अधयक्ष मेहताब चौहान ने रवि गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसके बाद माना जा रहा है कि एआईएमआईएम गाजियाबाद सदर सीट से उन्हें उम्मीदवार बना सकती है. 

गाजियाबाद की सदर सीट पर उपचुनाव होना है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन बाद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने टिकट वापस ले लिया और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. बावजूद इसके रवि गौतम उपचुनाव की तैयारी में जुट हुए थे और निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. लेकिन, अब माना जा रहा है कि वो AIMIM के टिकट पर इस सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं. 

AIMIM दे सकती है टिकट
बसपा से निकाले जाने की जानकारी भी खुद रवि गौतम ने ही दी थी. इस दौरान उन्होंने बसपा के कई बड़े नेताओं पर उनका टिकट कटवाने का आरोप लगाया और कहा कि कुछ दलालों और ठेकेदारों को बस पैसा ही चाहिए. उन्होंने कहा था कि उनका टिकट सिर्फ इसलिए काटा गया था क्योंकि उनके पास पैसा नहीं था.

बता दें गाजियाबाद सदर सीट बीजेपी विधायक अतुल गर्ग के सांसद बन जाने के बाद ख़ाली हुई है. इस सीट पर भी 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. बीजेपी और सपा की ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया हैं. माना जा रहा कि सपा ये सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है. हालांकि कांग्रेस उपचुनाव लड़ेगी या नहीं इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, सूत्रों की माने तो कांग्रेस के इनकार करने पर सपा यहां से उम्मीदवार उतार सकती है. वहीं चंद्रशेखर आजाद की आसपा ने इस सीट पर सत्यपाल चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है. 

Sisamau सीट पर इरफान सोलंकी की पत्नी के खिलाफ बीजेपी उतार सकती है ये चेहरा! मिलेगा 2022 की हार का बदला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *