UP Samajwadi party candidate list on bypolls 2024 ravi das mehrotra reaction on up by election 2024 UP ByPolls 2024: यूपी में अचानक से सपा ने क्यों जारी कर दी लिस्ट? अखिलेश यादव के करीबी ने बताई वजह


UP By-election 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के अगले ही दिन प्रत्याशियों का ऐलान किया. सपा के इस कदम से यूपी की सियासत का पारा बढ़ गया. इन सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने की वजह भी सामने आई है.

सपा नेता और विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि ‘सभी 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी भाजपा को हराने में आगे रही है. बाकी 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी से बातचीत चल रही है और हमें उम्मीद है कि हम गठबंधन कर लेंगे.’

अखिलेश के करीबी माने जाने वाले रविदास मेहरोत्रा ने कहा ‘अगर हरियाणा में कांग्रेस का सपा और आप के साथ गठबंधन होता तो आज हरियाणा में INDIA गठबंधन सत्ता में होता. कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी, बल्कि पूरा प्रदेश भाजपा को दे दिया. हम यूपी में उपचुनावों में भाजपा को हराना चाहते हैं, इसलिए हमने 6 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है. ‘

यूपी में सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

कौन, कहां से हैं कैंडिडेट?
बता दें सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करहल सीट को पर तेज प्रताप को उतारा है. इस सीट से वह 2022 में विधायक रह चुके हैं. उनके सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है. सपा ने बुधवार को जारी अपनी सूची में सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है.

समाजवादी पार्टी ने जिन छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उसमें दो सीटें ऐसी हैं, जहां पर भाजपा ने 2022 विधानसभा में जीत हासिल की थी. ये दो सीटें फूलपुर और मझवां की हैं. इन दोनों ही सीटों पर गठबंधन के तहत कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश कर रही थी, लेकिन अब सपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर मुकाबले के दिलचस्प होने का ऐलान कर दिया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *