Vettaiyan Box Office Collection Day 8: टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित और रजनीकांत-अमिताभ बच्चन स्टारर, एक्शन ड्रामा ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सालों बाद दो सुपरस्टार्स (अमिताभ बच्चन और रजनीकांत) को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड थे. ऐसे में फिल्म की शानदार ओपनिंग हुई थी. फिर अपने चार दिन के एक्स्टेंडेड ओपनिंग वीकेंड में ‘वेट्टैयन’ ने दम दिखाते हुए भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.
हालांकि इसके बाद वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन काफी गिरा और अब ये बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘वेट्टैयन’ ने 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितने नोट छापे हैं.
‘वेट्टैयन’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई?
‘वेट्टैयन’ को सिनेमाघरों में काफी बज के साथ रिलीज हुई थी. दरअसल 1991 में आई हम के बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी ने इस फिल्म में नजर आ रही है. ऐसे में दोनों के फैंस में फिल्म का काफी क्रेज था. वहीं उम्मीद के मुताबिक ‘वेट्टैयन’ की शुरुआत काफी शानदार रही.
वहीं एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक अपने पहले सात दिनों में फिल्म ने भारत में 118.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 208.85 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. वहीं अब फिल्म दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और 8वें दिन वेट्टैयन की घरेलू कमाई में भारी गिरावट देखी गई है.,
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 8वें दिन फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘वेट्टैयन’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 122.10 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जेलर’ जैसा जादू नहीं चला पाई ‘वेट्टैयन’
टीजे ज्ञानवेल निर्देशित फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा फहद फासिल, मंजू वारियर और राणा दग्गुबाती भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. वहीं ये फिल्म नेल्सन द्वारा निर्देशित रजनीकांत की पिछली रिलीज जेलर जैसा जादू चलाने में असफलर रही है. साल 2023 की एक्शन कॉमेडी, में विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और योगी बाबू ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थी और सुपरस्टार मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने कैमियो किया था. ‘जेलर’ ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी.