Virat Kohli Anushka Sharma Celebrate Childrens Day In Australia IND vs AUS BGT Here Know Latest Sports News Childrens Day: ऑस्ट्रेलिया में विराट-अनुष्का का चिल्ड्रेन डे सेलीब्रेशन, अपने बच्चों को खिलाए


Virat Kohli Anushka Sharma Celebrate Childrens Day: भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए. वहीं, आज ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने चिल्ड्रेन डे सेलीब्रेट किया. दोनों कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बाल दिवस मनाने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने चिल्ड्रेन डे पर अपने बच्चों को मैगी खिलाए, लेकिन दोनों कपल ने अपने बच्चों के लिए जो मैगी मंगवाई वह नॉर्म मैगी से हेल्दी है.

चिल्ड्रेन्स डे मेन्यू- स्माइल, गिगल और मिलेट नूडल्स…

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अपने बच्चों संग चिल्ड्रेन डे सेलीब्रेट करने का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो को विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाए हैं. साथ ही उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है- चिल्ड्रेन्स डे मेन्यू- स्माइल, गिगल और मिलेट नूडल्स… अब सोशल मीडिया यूजर्स अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल क्या है?

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

AUS vs PAK: बाबर-रिजवान बुरी तरह फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आसानी से हराया’, ऐसा रहा मैच का हाल

Watch: अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी तो चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कौन करेगा? ICC ने वीडियो शेयर कर दिया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *