why hardik pandya is not playing border gavaskar trophy 2024 india vs australia when will pandya return test team IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हार्दिक पांड्या? टेस्ट टीम में कब तक हो पाएगी वापसी


IND vs AUS Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के भारतीय स्क्वाड में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेजोड़ मिश्रण है. विराट कोहली चाहे फॉर्म में ना हों, लेकिन उनकी मौजूदगी ही भारतीय टीम को विपक्षी टीम पर मानसिक बढ़त दिलाने के लिए काफी होती है. टीम में ऋषभ पंत जैसा टॉप विकेटकीपर और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले भी शानदार पारियां खेल चुका वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जसप्रीत बुमराह को जैसे पेश किया गया है, उसे देख साफ हो जाता है कि कंगारू टीम बुमराह से कहीं ना कहीं डरी हुई महसूस कर रही है. मगर भारतीय स्क्वाड में हार्दिक पांड्या दूसर-दूर तक नजर नहीं आते और उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ना खेलने का कारण आखिर क्या है?

क्यों नहीं खेल रहे हार्दिक पांड्या?

हार्दिक पांड्या एक वर्ल्ड-क्लास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके आंकड़े बहुत शानदार हैं, लेकिन अगस्त 2018 के बाद उन्होंने किसी टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. पांड्या की फिटनेस उनके टेस्ट मैचों में ना खेलने का एक मुख्य कारण है. 2018-19 के समय में कमर में दर्द की समस्या पांड्या पर हावी होने लगी थी, जिसके कारण उन्होंने गेंदबाजी करना तक बंद कर दिया था.

टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजों को लंबे-लंबे स्पेल बॉलिंग करनी होती है, लेकिन चोटों का इतिहास हार्दिक के शरीर को लंबे बॉलिंग स्पेल डालने की इजाजत नहीं देता. लगातार चोटिल होने का ही नतीजा है कि पांड्या को वनडे मैचों में बहुत कम बार 10 ओवर गेंदबाजी करते देखा जाता है. फिटनेस सबसे बड़ा कारण है कि हार्दिक की 2018 के बाद टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है.

हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर?

हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें वो एक शतक और चार फिफ्टी लगाते हुए कुल 532 रन बना चुके हैं. उन्होंने गेंदबाजी में 17 विकेट भी लिए हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में हार्दिक कुल मिलाकर 3,469 रन और 173 विकेट ले चुके हैं. हार्दिक ने कुछ साल पहले एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखा होता तो शायद वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में इतने ऊंचे मुकाम तक कभी नहीं पहुंच पाते.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS 1st Test: दो विकेटकीपर के साथ उतरेगी टीम इंडिया? रोहित-गिल-जडेजा रहेंगे बाहर; जानें प्लेइंग इलेवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *