Why Mohammed Shami not include in Indian for Border Gavaskar Trophy 2024-25 BCCI didn


Mohammed Shami Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते शुक्रवार (25 अक्टूबर) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान किया. भारत की इस टीम से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम गायब रहा, जिसके बाद तमाम तरह के सवाल खड़े होने लगे. फैंस के मन में यह भी सवाल पैदा होने लगा कि क्या टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? तो आइए जानते हैं कि शमी को क्यों जगह नहीं मिली. 

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान होने से कुछ घंटे पहले शमी ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह नेट्स में बॉलिंग करते हुए दिख रहे थे. इसके बाद उनका टीम में चुनाव ना होना कुछ अटपटा जरूर लगा.

गौर करने वाली बात यह भी है कि बीसीसीआई की तरफ से शमी की इंजरी पर किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया गया. भारतीय बोर्ड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का एलान किया. अफ्रीका दौरे के लिए अनाउंस हुई टीम इंडिया के लिए बोर्ड ने मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग की इंजरी का अपडेट देते हुए बताया कि यह खिलाड़ी इंजरी के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया के साथ शमी की इंजरी पर बीसीसीआई ने कोई अपडेट नहीं दिया. 

इंजरी से उबर रहे हैं शमी

बता दें कि मोहम्मद शमी ने फरवरी एड़ी की सर्जरी करवाई थी, जिससे वह अब तक उबर नहीं पाए हैं. टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया था कि शमी के घुटने में सूजन आ गई, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. 

अब कयास यही लगाए जा रहे हैं कि घुटने की सूजन के चलते शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके. हालांकि तेज गेंदबाज की इंजरी को लेकर किसी भी की तरह का कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया. 

 

ये भी पढ़ें…

चेज़ करते हुए घर पर जबरदस्त हैं टीम इंडिया के आंकड़े, पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड को आसानी से दी जा सकती है पटखनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *