will israel attack on Iran Nuclear Facilities know what American officials saying on Iran Israel War Iran Israel War: क्या ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को पर हमला करेगा इजरायल? अमेरिका ने बता दिया प्लान


Israel Iran Conflict: ईरान की ओर से इस हफ्ते इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है. इजरायल ने इस हमले के बाद ईरान को बड़ी कीमत चुकाने की धमकी दी थी. तभी से अटकलें हैं कि इजरायल जल्द ईरान पर जवाबी हमला करेगा.

कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि इजरायल ईरान के परमाणु संयत्रों को निशाना बना सकता है. हालांकि इजरायल ने इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इन सबके बीच अमेरिकी अधिकारियों ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि परमाणु प्लांट पर हमले को लेकर इजरायल की प्लानिंग क्या है.

अमेरिका ने जताई समझदारी की उम्मीद 

शुक्रवार को CNN को अमेरिकी विदेश विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यह कहना वास्तव में कठिन है कि क्या इजरायल हमास के 7 अक्टूबर के हमलों की वर्षगांठ का उपयोग प्रतिशोध के लिए करेगा. जब CNN ने पूछा कि क्या इजरायल ने अमेरिका को आश्वासन दिया है कि ईरान के परमाणु स्थलों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो अधिकारी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमें कुछ समझदारी और ताकत देखने को मिलेगी, लेकिन जैसा कि आप लोग जानते हैं, कोई गारंटी नहीं है.”

वहीं विदेश विभाग के एक सीनियर अफसर ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ मायनों में वे सातवें हमले से बचना चाहेंगे, इसलिए मेरे अनुमान में, अगर कुछ होगा तो वह संभवतः पहले या बाद में होगा.”

मंगलवार को 181 मिसाइलें इजरायल पर दागी थीं ईरान ने 

ईरान ने 1 अक्टूबर की रात को इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार की, जिससे पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और लगभग 10 मिलियन इजरायलियों को बम आश्रयों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने तेल अवीव के पास तीन इज़रायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि ज़्यादातर मिसाइलों को रोक दिया गया था, लेकिन नुकसान और चोटों की छिटपुट रिपोर्टें थीं.

हमलों को रोक लिया था इजरायल ने, कुछ लोग हुए थे घायल 

समाचार एजेंसी AFP ने बताया कि तेल अवीव में दो नागरिक छर्रे लगने से मामूली रूप से घायल हो गए थे, जबकि वेस्ट बैंक के शहर जेरिको में एक फ़िलिस्तीनी नागरिक की मिसाइलों में से एक के मलबे से मौत हो गई. इजरायली सेना ने तुरंत घोषणा की कि तत्काल खतरा टल गया है, और नागरिकों को एक घंटे के बाद बम आश्रयों से बाहर निकलने की अनुमति दी गई.

बाइडन ने की है परमाणु और बिजली प्लांट पर हमला न करने की अपील

अमेरिकी अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान के मिसाइल हमले के लिए इजरायल और उसकी प्रतिक्रिया का समर्थन किया था. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, जैसा कि किसी भी देश को होता है. इज़रायल की प्रतिक्रिया के संदर्भ में, निश्चित रूप से, इस हमले के लिए ईरान के लिए परिणाम होने चाहिए. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाने के इजरायल के विचार का विरोध किया.

ये भी पढ़ें

Israel Hamas War: इजरायल को युद्ध में फंसाए रखना चाहता है हमास नेता याह्या सिनवार! खुफिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *