Wipro Board of Directors Recommend issue of bonus equity shares in proportion of 1 :1 to shareholders Wipro Q2 Results Wipro Bonus Share: विप्रो की शेयरधारकों को फेस्टिव सीजन पर सौगात, 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का एलान


Wipro Bonus Share Issue: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने त्योहारी सीजन (Festive Season) पर अपने शेयरधारकों (Shareholders) को सौगात दी है. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर (Bonus Shares) देने की घोषणा की है. कंपनी ने बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) की घोषणा अभी नहीं की है लेकिन कहा है कि बोर्ड से मंजूरी मिलने के दो महीने के भीतर यानि 15 दिसंबर 2024 तक बोनस शेयर्स क्रेडिट कर दिया जाएगा. 

विप्रो की बोर्ड बैठक 16 -17 अक्टूबर को हुई है. इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजों को मंजूरी देने के साथ ही शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर भी मुहर लगाई गई. विप्रो के शेयरधारकों को एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में भी शेयरधारकों को बोनस शेयर दिया था. 

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए नतीजों की भी घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसे 3209 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो कि बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में हुए 2646 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 21 फीसदी ज्यादा है. ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 22,302 करोड़ रुपये रहा है जो कि इसके वित्त वर्ष के समान तिमाही के 22,516 करोड़ रुपये से कम है. 

तिमाही नतीजों पर कंपनी के सीईओ और एमडी श्रीनिवास पल्लिया ने कहा, दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के चलते विप्रो अपने रेवेन्यू ग्रोथ, बुकिंग्स और मार्जिन की उम्मीदों को पूरा करने में सफल रहा है. उन्होंने बताया कि, कंपनी टॉप अकाउंट्स का विस्तार करने में कामयाब रही है. बड़े डील्स की बुकिंग एक बिलियन डॉलर को पार कर गया है. 

बोनस शेयर देने की घोषणा के साथ विप्रो के तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद आया है. इससे पहले आज के कारोबारी सत्र में विप्रो का शेयर 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 528.75 रुपये पर क्लोज हुआ है.  

ये भी पढ़ें 

Income Tax Data: मोदी सरकार के 10 सालों में 182 फीसदी बढ़ गया डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, डबल हो गए टैक्स देने वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *