WPI inflation: अक्टूबर में थोक मुद्रास्फीति में बढ़त दर्ज की गई है और ये 2.36 फीसदी पर आ गई है. सितंबर में भी थोक महंगाई दर में बढ़त देखी गई थी और ये बढ़कर 1.84 फीसदी पर आ गई थी. थोक महंगाई की ये दर वित्तीय जानकारों के अनुमान से ज्यादा है और उन्हें अक्टूबर में थोक महंगाई दर 2.20 फीसदी के रहने का अनुमान था.